चाईबासा, दिसम्बर 10 -- नोवामुंडी। नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने कोल्हान विश्वविद्यालय के नए रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ. रंजीत कर्ण से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट किया और नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विश्वास ने डॉ. कर्ण को नोवामुंडी कॉलेज आने का औपचारिक आमंत्रण दिया, जिसे रजिस्ट्रार ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि उचित समय पर वे अवश्य नोवामुंडी कॉलेज का भ्रमण करेंगे और वहां की शिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। इस मुलाकात के दौरान नोवामुंडी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनी राम महतो भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...