घाटशिला, अप्रैल 29 -- पोटका । प्रखंड के रंभा कॉलेज गितीलता और नोवामुंडी कॉलेज,नोवामुंडी के बीच आगामी पाँच वर्षों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में साझेदारी हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इसके अंतर्गत दोनों कॉलेजों के बीच शैक्षणिक वातावरण को और उन्नत तथा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आपसी सहभागिता बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। निर्णय लिया गया कि दोनों कॉलेज प्रबंधन के बीच टीचर्स एक्सचेंज और स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। रिसर्च,सेमिनार ,कार्यशाला के लिए भी एक दूसरे के साथ सहयोग करने पर सहमति बनी। इस मौके पर नोवामुंडी कॉलेज की तरफ से प्राचार्य डॉ. मोनोजीत विश्वास ,आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो कुलजींदर सिंह एवं संस्थापक सदस्य निसार अहमद, रंभा कॉलेज की तरफ से प्राचार्या डाॅ कल्याणी कबीर, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ किशन कुमार ...