चाईबासा, मई 29 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से जैक बोर्ड की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अर्चना गोप ने 85.40 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल की है। इन्हें कुल 427 अंक मिले हैं। अर्चना गोप को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में हिंदी बिषय में 84 अंक,अंग्रेजी में 74,संस्कृत में 89,साइंस में 86,सामाजिक विज्ञान में 94 व गणित विषय में 64 अंक प्राप्त हुआ है। सुमन गोप 76 प्रतिशत अंक लेकर सेकेंड टॉपर व संध्यारानी गोप 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरी टॉपर बनी है। स्कूल वार्डेन श्रुति भारती ने बताया कि इसबार नोवामुंडी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से कुल 63 छात्राएं दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें से 33 छात्राएं प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। बताया कि छात्राओं की म...