चाईबासा, अगस्त 26 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी में सोमवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में टाटा स्टील के डीवीसी गेट,वन विभाग कार्यालय और प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए नोवामुंडी आयरन माइंस में 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार उपलब्ध कराने एवं सीएसआर के तहत मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा मूलभूत आवश्यकताओं की पूरा कर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मानसिंह तिरिया ने कहा कि नोवामुंडी आयरन माइंस टाटा स्टील कंपनी, नोवामुंडी में 1907 से संचालित है। आज 118 वर्ष हो रही है लेकिन इस क्षेत्र में विकास देखने को नहीं मिल रही है। स्थानीय लोग रोजगार की तलाश में तमिलनाडु,हरियाणा, पंजाब, गुजरात, बेंगलुरु, ओडिशा,मुंबई जैसे महानगरों में पलायन कर अपना परिवार का पालन पोषण ...