चाईबासा, दिसम्बर 19 -- नोवामुंडी,संवाददाता। टाटा स्टील की ओर से टाटा स्टील मिडिल स्कूल ग्राउंड में गुरुवार से 63 वीं वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह की शुरुआत हुई है। खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का उद्घाटन प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष सुरभि भटनागर ने फीता काटकर की।उदघाटन के बाद उपस्थित प्रेरणा महिला समिति सदस्यों व टाटा स्टील अधिकारियों ने खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता से संबंधित लगाए गए स्टॉल का निरिक्षण किए।निरिक्षण के दौरान अतिथियों ने अलग अलग स्टॉल में पहुंचकर दुर्घटना से बचाव के लिए बनाए गए मॉडल को बारीकी से निरीक्षण किये।ग्राउंड के चारों ओर लगे प्रदर्शनी में टाटा स्टील के विभिन्न विभाग व कंपनी के वेंडर के अलावा टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल,सेंट मेरिज स्कूल,टाटा स्टील मिडिल स्कूल,पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर ...