चाईबासा, जून 6 -- नोवामुंडी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोवामुंडी आयरन माइंस स्थित वेस्ट डंप एरिया में एक वृहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान की शुरूआत माइंस के प्रमुख डी. विजेन्द्र ने फलदार पौधरोपण कर किया। इस अवसर पर नोवामुंडी टीएमएच के सीएमओ धीरेंद्र कुमार, उपकरण प्रमुख ए.के. जॉर्ज के अलावा बड़ी संख्या में खनन, बागवानी, योजना, पर्यावरण, अस्पताल आदि विभिन्न विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर चीफ माइंस, डी. विजेन्द्र के अलावा मैनेजर माइंस अजय गोयल, डंप प्रभारी निरंजन जेना, सेफ्टी ऑफिसर पंकज, ट्रांसपोर्ट सेक्शन प्रभारी नवीन सिंह, पर्यावरण कार्यालय के अविनाश दास, इक्विपमेंट एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारीगण, महिला कर्मचारी दल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...