चाईबासा, जुलाई 1 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी मुख्य सड़क किनारे स्थित पत्थरगढ़ी स्थल के निकट सोमवार को सिद्धो-कान्हू की शहादत दिवस को हूल दिवस के रूप में मनाया गया। हूल दिवस के अवसर पर लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद पुराना नोवामुंडी गांव में महा ग्रामसभा हुई। कोटगढ़ पश्चिमी पीढ़ के मानकी सुरेंद्र चातोंबा की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में नशामुक्ति विषय पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही मैट्रिक व बारहवीं पास 11 छात्रों को महापुरुषों की जीवन से संबंधित पुस्तक समेत प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद विभिन्न पीढ़ से पहुंचे मानकी,पंचायत मुखिया,ग्रामीण मुंडा,डाकुवा,दिउरी के अलावा बुद्धिजीवयों के बीच अंग वस्त्र दिया गया। महा- ग्रामसभा में उपस्थित लोगों ने शिक्षा व स्वास्थ्य से लेकर ग्रामीण विकास,आ...