चाईबासा, जनवरी 10 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जेटेया पंचायत के ग्राम बावड़िया मुंडा टोला एवं बड़ापसिया टोला, डुगुड़वसा में जंगली हाथी के हमले में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। शुक्रवार को विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई। साथ ही मृतकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में विधायक सोनाराम सिंकु उनके...