चाईबासा, जुलाई 5 -- नोवामुंडी,संवाददाता। अखिल झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले शुक्रवार को बोटॉमबीन गेट,ध्यान सिंह गेट,चेवरोक्स गेट समेत अलग-अलग चार जगहों पर रोजगार की मांग को लेकर ठेका कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के अखिल झारखंड श्रमिक संघ प्रखंड अध्यक्ष वीर करूवा,बापी करूवा व गुवा के समीर शेख कर रहे थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी ग्रामीणों के साथ सुबह छह बजे से ही प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हुएथे। यूनिवर्सल ठेका कंपनी से हटाए गये 52 श्रमिकों को पुनः बहाली करने व प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को 75 प्रतिशत रोजगार देने की मांग पर अड़े थे। श्रमिक संघ नेताओं की तेवर देखकर शेवरोक्स ठेका कंपनी में कार्यरत सात सौ श्रमिकों में से तीन सौ श्रमिकों ने विरोध के बीच गेट के भीतर प्रवेश कर ड्य...