चाईबासा, अप्रैल 9 -- नोवामुंडी, संवाददाता। पदापहाड़ गांव में मंगलवार को पदापहाड़ जमीन बचाओ संघर्ष संघ अध्यक्ष राजेंद्र बालमुचु की अध्यक्षता में रैयतों की बैठक हुई। बैठक में संघ सलाहकार सह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, अशोक पान, फिरोज अहमद, पवन सिंह समेत पदापहाड़ व सारबिल गांव से पुरुष व महिला रैयत पहुंचे। पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने बताया कि रेलवे विभाग सारबिल से नोवामुंडी तक 2.25 किमी की बाईपास रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए सीमांकन कराना चाहती है। बाईपास रेलवे लाइन बिछाने पर और 119 रैयतों की जमीन अधिग्रहण होगी। कहा कि पहले चरण की जमीन अधिग्रहण किये गये रैयतों को नौकरी उपलब्ध कराए उसके बाद दूसरे चरण की जमीन सीमांकन कराने पर ध्यान दे। गांव वाले नोवामुंडी अंचल कार्यालय के अमीन घनश्याम लागुरी से रैयत जमीन सीमांकन कर...