चाईबासा, अगस्त 5 -- नोवामुंडी। श्रावण महीने के अंतिम सोमवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा सीमा क्षेत्र स्थित चर्चित मुर्गा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। धवलेश्वर मंदिर समिति ने 85 हजार श्रद्धलुओं की भीड़ जलाभिषेक करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। रविवार को आधी रात बारह बजे मंदिर कपाट खुलते ही मंदिर के चारों ओर ओउम नम: शिवाय की गूंज से समूचे वातावरण गूंजने लगा था। सबसे पहले रविवार देर शाम को टाटा बड़बिल मेमू ट्रेन कैंसिल होने के बाद भी श्रद्धालु छोटी गाड़ियां और बस के माध्यम से देर रात को मंदिर पहुंचे। इन श्रद्धालुओं के साथ आई डीजे साउंड सभी भक्त नाचते गाते मंदिर परिसर में पहुंचे।श्रद्धालु पास ही के झरने में स्नान ध्यान के बाद मंदिर प्रवेश का दौर शुरू हुआ था।मौका था भक्तों के लिये श्रावणी महीने की चौथी व अंतिम सोमवार।ऐ...