चाईबासा, मई 23 -- नोवामुंडी, संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में मातृ भारती का गठन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा पालित सह मातृ भारती की संयोजिका शिक्षिका प्रीति कुमारी व बेबी लागुरी ने संयुक्त रूप से पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य ने कहा कि मातृ भारती का गठन माताओं को स्वावलंबन बनाने, परिवार, समाज एवं राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक है। जब माताएं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आगे आएंगी तब उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा व विद्यालय से जुड़कर वे अपने बच्चों को भी राष्ट्र हित में योगदान करने को प्रेरित करेंगी। उन्होंने अहिल्याबाई के जीवन से भी माताओं को प्रेरणा लेने के लिए कहा। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सुमन हेम्ब्रम, उप...