चाईबासा, जनवरी 25 -- नोवामुंडी,संवाददाता। शनिवार को जैंतगढ़ से पानी का पाइप खरीदकर लौट रहे बुधराम नाग (उम्र 35 वर्ष) की बाइक से गिरकर मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे शिवा सामड की हालत गंभीर है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से उसे जख्मी हालत में एम्बुलेंस से नोवामुंडी अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज चल रहा है। नोवामुंडी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बाइक को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के विषय में मवेशी चरा रहे लोगों से बताया कि तेज रफ्तार से दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जैंतगढ़ से नोवामुंडी लौट रहे थे। बाइक की गति इतनी अधिक तेज थी कि तीखी मोड़ के पास बाइक घुमाने के दौरान अनियंत्रित होकर फारेस्ट विभाग की ओर से पौधों की सुरक्षा के लिए किए गए घेराबंदी से टकरा कर गिर गया। बाइक चला रहे बुध...