चाईबासा, फरवरी 7 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के जंगल से भटके एक बंदर ने पिछले दस दिनों से आतंक मचा रखा है। उन्होंने पिछले दस दिनों के भीतर करीब आठ से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। बंदर के हमले के बाद लोग प्राथमिक इलाज के बाद घर लौट गये हैं। नोवामुंडी में अबतक बंदर के हमले से अब तक राज मिस्त्री इमरान शेख,चेवरोक्स ठेका कंपनी में कार्यरत मजदूर सूरज लागुरी व गितिकेंदु गांव कमांडर जीप ड्राइवर लंका लागुरी समेत अन्य आठ लोग शामिल हैं। इसके अलावा एलआरपी सेक्शन में भी टीपीएल कंपनी में काम कर रहे मजदूरों को भी काटने की सूचना है।नोवामुंडी वन प्रक्षेत्र के वनकर्मियों ने इन्हें किसी तरह से पकड़ने का प्रयास किया था परंतु सफल नहीं हो सके। फिर ओडिशा के केंदुझर जिले के वनकर्मियों को बंदर को पकड़ने के लिये नोवामुंडी बुलाना पड़ गया। ओडिशा से पहुं...