चाईबासा, जून 28 -- नोवामुंडी। नोवामुंडी बस्ती में दो अलग-अलग रात को सोने के दौरान दो लोग सर्पदंश के शिकार हो गए। इनमें बुधवार देर रात को सर्पदंश से अजय बारजो (25) की मौत घटनास्थल पर हो गई है, जबकि गुरुवार देर रात को सर्पदंश से सतारी बारजो (30) की हालत गंभीर हो गई है। उसे इलाज के लिये नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विषय में अस्पताल में इलाजरत सतारी ने बताया कि वह रात को गहरी नींद में सो रहा था। तभी उसे अचानक उसके पैर में एक जगह डंक मारने का आभास हुआ। उसने इधर-उधर नजर घुमाकर देखा, तो कमरे की दीवार के एक किनारे सांप दिखाई दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। उसके बाद भीड़ ने सांप को डंडे से पीटकर मार दिया। इसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिये नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल लेकर भर्ती करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...