चाईबासा, अप्रैल 27 -- नोवामुंडी,संवाददाता। टाटा स्टील जेआरडी टाटा प्रेक्षागृह में शनिवार को वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ''कैम्पा योजना'' के तहत जीविकोपार्जन संवर्द्धन को लेकर विभिन्न गांवों में गठित वन सुरक्षा समिति सदस्यों के बीच परिसंपत्तियां वितरित की गई।टाटा स्टील व नोवामुंडी वन क्षेत्र के पदाधिकारियों की संयुक्त प्रयास से आयोजित परिसंपति वितरित करने के लिये जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक(सत्तारूढ़ दल)सोनाराम सिंकु,जिला परिषद चेयरमेन लक्ष्मी सुरेन व प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास मौजूद थे।कार्यक्रम में टाटा स्टील नोवामुंडी माइनिंग चीफ डी विजेंद्रन,आरएसईटीआई डायरेक्टर संदीप बुढ़ीउली,संगणक पदाधिकारी प्रशांत हिम्मत वाइस्कार,चाईबासा डीएफओ आदित्य नारायण,रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे हुये थे।नोवामुंडी वन क्षेत्र के अध...