लंदन, जुलाई 10 -- नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके पुरुष एकल में रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से होगा। अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कवायद में लगे जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी फ्लेवियो कोबोली को 6-7 (6), 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। यह भी पढ़ें- टेलर फ्रिट्ज ने पहली बार जीता विंबलडन का सेमीफाइनल, अल्काराज से होगा सामना इस जीत के साथ जोकोविच ने ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (52) खेलने के मामले में क्रिस एवर्ट की बराबरी कर ली है। साथ ही उन्होंने विंबलडन में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल (14) खेलने का अपना रिकॉर्ड और मजबूत कर लिया। इससे पहले तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर न...