गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- मोदीनगर, संवाददाता। खेलो इंडिया अस्मिता के तहत शुक्रवार से तीन दिवसीय नोर्थ जोन वेटिलिफ्टिंग लीग की शुरुआत हो गई। लीग में नोर्थ जोन से 164 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह रही। टोक्यो ओलिंपिक में रजक पदक विजेता मीराबाई चानू ने उनका स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर लीग का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दम दिखाया। उनके कौशल को देख लोगों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। लीग के अंतर्गत खिलाड़ियों की 10 श्रेणियां हैं, जिनमें पहले दिन शुक्रवार को यूथ गर्ल्स 44 किग्रा में हिमांशी ने पहला और खुशबू से दूसरा, 48 किग्रा वर्ग में वंदना भाराली ने पहला और लवजोत कौर ने दूसरा, जूनियर गर्ल्स 48 किग्रा में मानसी चामुंडा ने पहला और रोली वर्मा ने दूसरा, सीनि...