नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि नोयोना ने प्लान किया है कि वो मिहिर से पहले तुलसी को बता देगी कि मिहिर ने अमेरिका में उससे क्या कहा था। नोयोना अपनी बहन के साथ इस बारे में प्लान कर रही होगी कि तभी हेमंत ये सब सुन लेगा। हेमंत समझ जाएगा कि नोयोना तुलसी और मिहिर के बीच परेशानी लाना चाहती है।नोयोना की बात सुनकर हंसेगी तुलसी नोयोना मौका देखकर तुलसी के पास जाएगी। वो तुलसी से कहेगी कि उसे कुछ बात करनी है। नोयोना तुलसी को लेकर जाएगी। वो वहां तुलसी को बताएगी कि मिहिर ने अमेरिका में उससे क्या कहा। पहले तो नोयोना की बात सुनकर तुलसी हैरान होगी। फिर जोर-जोर से हंसने लगेगी।हेमंत ने फेल कर दी नोयोना की चाल तुलसी को हंसता देख नोयोना को कुछ समझ नहीं आएगा। वो उससे पूछेगी कि वो क्यों हंस रही है।...