बरेली, जुलाई 31 -- मीरगंज, संवाददाता। कस्बा के मिर्च व्यापारी ने नोएडा और सहसवान के कारोबारियों ने 243 बोरा मिर्च मंगा ली। कारोबारियों ने मिर्च व्यापारी को 3.49 लाख का भुगतान नहीं किया। फोन बंद कर लिए। व्यापारी को एक आरोपी के बरेली स्थित कार्यालय बंद मिला। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरगंज कस्बा के मोहल्ला मेवात निवासी हरिओम गुप्ता मिर्च व्यापारी हैं। वे पंजीकृत फर्म किशन ट्रेडर्स से मिर्च को खरीदने व बेंचने का काम करते हैं। गत दिनों अमित के पास राहुल निवासी सहसवान ने फोन किया। राहुल ने अमित को बताया वह भी मिर्च खरीदने और बेंचने का काम करते हैं। उनका नोएडा में गोदाम व फैक्ट्री है। पुलिस ने अमित की तहरीर पर आरोपी राहुल कुमार निवासी सहसवान बदायूं, राजेश कुमार एवं जितेंद्र कुमार निवासी जी के ट्रेडिंग...