शामली, मई 27 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नोमान इलाही से पूछताछ में सीआईए के हाथ अहम जानकारी लगी है। इसके बाद दिल्ली का युवक का एक युवक भी संदेह में घिर गया है, जिसकी कुंडली खंगाली जा रही है। गत 13 मई का पानीपत सीआईए-1 ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था। 14 मई को पानीपत पुलिस ने नोमान को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। इस दौरान पानीपत सीआईए ने कैराना के एक जनसेवा केन्द्र संचालक से पूछताछ की थी। साथ ही, डेढ महीने पहले पाकिस्तान के सियालकोट में अपनी बुआ व बहन से मिलने गए कैराना निवासी युवक को पूछताछ के लिए सीआईए अपने साथ पानीपत ले गई थी लेकिन युवक के निर्दोष होने के चलते उसे छोड़ दिया था। शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पानी...