गिरडीह, जून 14 -- गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे प्री सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब नोबेल सीनियर सेकेंडरी ने अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को अंडर 17 आयु वर्ग का फाइनल मैच फाइनल मैच डीपीएस वाराणसी बनाम नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें नोबेल सीनियर सेकेंडरी ने डीपीएस वाराणसी को 4-1 से हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम जब मैदान पर उतरी तो शुरुआत में ही अपने प्रदर्शन से एहसास दिला दिया कि फाइनल अपने नाम करेगी। अपने आक्रामक शैली और रक्षात्मक सूझबूझ से खेल की शुरुआत से ही डीपीएस की टीम पर दबाव बनाए रखी। बेस्ट गोलकीपर का खिताब जीतनेवाले समीर खान ने बिजली जैसी फुर्ती से विपक्षी टीम की आशाओं पर पानी फेर दिया। मैन ऑफ द मैच बने आमिर खान न...