वॉशिंगटन, जुलाई 4 -- नोबेल शांति पुरस्कार की चाह रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने में नाकाम हो गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। गुरुवार को ट्रंप ने पुतिन से टेलीफोन पर बात की और इसको लेकर काफी हताश दिखे। वहीं, क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा है कि पुतिन ने ट्रंप के युद्धविराम के समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। अब ट्रंप आज यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे। दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए अमेरिका काफी अरसे से कोशिश कर रहा है। अब इसको लेकर ट्रंप के ऊपर काफी दबाव बढ़ रहा है। कुछ रिपब्लिकंस भी ट्रंप को फोन कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप और पुतिन के बीच एक घंटे तक हुई बातचीत के बाद कीव पर एक रूसी ड्रोन ने हमला किया। यूक्रेन के ...