नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पुरस्कार वाला सपना पूरा होने के आसार कम ही है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना इसका जिक्र नहीं भूलते। मंगलवार को उन्होंने फिर इसका जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिया जाता है, तो यह अमेरिका का अपमान होगा। इस दौरान ट्रंप ने भारत पाकिस्तान सहित कई युद्धों को रुकवाने के दावे को भी दोहराया। शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नोबेल उन्हें ना देकर किसी व्यक्ति को दे दिया जाएगा जिसने कोई मेहनत नहीं की होगी। ट्रंप ने कहा, "क्या मुझे नोबेल पुरस्कार मिलेगा? बिल्कुल नहीं। वे इसे किसी ऐसे आदमी को देंगे जिसने रत्ती भर भी काम नहीं किया हो।" उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे देश के लिए एक बड़ा अपमान...