रांची, अप्रैल 14 -- रांची, संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में सोमवार को नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन (नोबा), रांची की आमसभा की बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन हुआ। साथ ही आगामी गतिविधियों पर निर्णय लिए गए। नवगठित कार्यसमिति में पूर्व सिविल सर्जन डॉ अखिलेश को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, एचईसी के पूर्व डीजीएम राजेश प्रसाद सिन्हा को उपाध्यक्ष और घाटशिला के एसडीएम सुनील चंद्र को सचिव चुना गया। इसके अलावा आभा कुमारी को विशेष सचिव, रमा निवास को संयुक्त सचिव, गणेश चंद्र बास्की को कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार को संगठन सचिव, संयुक्त कोषाध्यक्ष सुरेश भग और सूचना जनसंपर्क सचिव के पद पर ज्ञान सौरभ को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...