जहानाबाद, मई 17 -- 4.75 किलोमीटर लंबी सड़क में 35 की संख्या में बने हैं अवैध स्पीड ब्रेकर सुनवाई के बाद जिला जन लोक शिकायत ने दिया आदेश घोसी, निज संवाददाता। काको प्रखंड के हाटी मोड़ नोनही मुख्य सड़क पर बने दर्जनों की संख्या में अवैध ब्रेकर को हटाया जाएगा। यह आदेश जिला जन लोक शिकायत के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जहानाबाद के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है इसके बाद विभाग ने जहानाबाद एसडीओ के नेतृत्व में आगामी 20 में को उक्त सड़क से स्पीड ब्रेकर को हटाने का फैसला किया है। दरअसल जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा के द्वारा जिला जन लोक शिकायत में परिवार दायर किया गया था जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जहानाबाद के उपर आरोप लगाया गया था की लगभग 4.75 किलोमीटर की दूरी में 35 की संख्या में विभाग के द्वारा अव...