दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। नोनीहाट प्रखंड एवं थाना बनाओं संघर्ष समिति भदवारी नोनीहाट के बैनर तले शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व समिति के संयोजक सह समाजसेवी राजेश कुमार सिंह ने की। हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने के बाद संताल परगना के आयुक्त को पत्र लिखकर नोनीहाट को प्रखंड व थाना का दर्जा दिलाए जाने की मांग किया। पत्र में कहा गया है कि इन्टर स्टेट हाईवे संख्या-18 (दुमका-भागलपुर मुख्य पथ) के 26वें कि.मी. पर स्थित नोनीहाट को निम्नांकित विशेषताओं/कारणों के आलोक में थाना का दर्जा दिए जाने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की आवश्यकता है। जिसमें दुमका से हंसडीहा की दूरी 40 कि.मी. लगभग के बीच एक भी थाना नहीं है। अति संवेदनशील इंटर स्टेट हाईवे के साथ-साथ रामपुरहाट-भागलपुर (भाया-दुमका-शिकारीपाड़ा- बौ...