दुमका, जून 30 -- नोनीहाट प्रतिनिधि। नोनीहाट के सुखजोरा नाग मंदिर के शिवगंगा में स्नान करने के दौरान 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। यह घटना रविवार को सुबह के करीब 9 बजे हुई। किशोरी के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने मछुआरे को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद किशोरी को बाहन निकाला गया। जब तक किशोरी को बाहर निकाला गया,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी की पहचान नोनीहाट के नोनी गांव निवासी किशन मांझी की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई है। छोटी कुमारी पूरे परिवार के साथ नाग बाबा मंदिर पूजा करने के लिए आई हुई थी। किशोरी अपने परिवार वालों के साथ स्नान करने के लिए शिवगंगा उतर गई। बारिश होने के कारण शिवगंगा में पानी लबालब भरा हुआ है। स्नान करने के दौरान किशोरी गहरे पानी में चली गई और डूब गई। परिजन जब किशोरी को स्नान करते हुए देखा तो उसकी खोजबीन ...