दुमका, नवम्बर 18 -- नोनीहाट प्रतिनिधि। बाल दिवस पर नोनीहाट मारवाड़ी धर्मशाला में प्रगति शाखा की ओर से छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जरमुंडी विधानसभा के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टॉल जिसमें पानीपुरी, चाट, चाऊमीन के स्टॉल लगाकर बेचते हुए देखे गए। बच्चों को यहां पहुंचे सभी के माता-पिता का मनमोह लिया। बता दें कि बीते दिनों चिल्ड्रन डे के दिन बच्चों तथा अभिभावकों की व्यवस्था के कारण आज का दिन सभी ने मिलकर धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पहुंचे विधायक देवेंद्र कुंवर ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बुद्धि के विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम अपने अभिभावकों के साथ मानने से उनकी मानसिक विकस...