मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- साहेबगंज। साहेबगंज हाईस्कूल के मैदान में रविवार को बिहार राज्य नोनिया महासंघ की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में जागरूकता महा सम्मेलन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदा महतो ने की। मुख्य अतिथि नोनिया बिंद बेलदार समाज के महासचिव बचू प्रसाद वीरू ने कहा कि आज तक नोनिया समाज के साथ छल होता रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को हर हाल में एसटी का आरक्षण मिलना चाहिये। इससे पहले पूर्व मुखिया स्व इंद्रदेव महतो, स्व अच्छेलाल महतो और स्व महावीर महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व मुखिया शैलेंद्र महतो, पूर्व प्रमुख विनोद महतो, रघुनाथ महतो, कमलेश चौहान, कृष्णाथ महतो, सत्यनारायण महतो, राजेंद्र महतो, दिलीप महतो, दिनेश महतो, रामजश महतो, सुनीता महतो, हीराल...