गोपालगंज, जून 17 -- बहुजन समाज पार्टी ने किया गोपालगंज में नोनिया अधिकार महासम्मेलन अति पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिलाने का लिया गया संकल्प बरौली,एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को बरौली प्रखंड के कमालपुर गांव में नोनिया अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन 'चलो गांव की ओर, शासक बनो यात्रा अभियान के तहत हुआ। जिसका उद्देश्य अति पिछड़े वर्गों, विशेष रूप से नोनिया समाज को राजनीतिक मुख्यधारा में लाकर उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बसपा के राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम ने कहा कि नोनिया समाज को उसका अधिकार दिलाने की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी मजबूती से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब सिर्फ वोट बैंक समझे जाने वाले समाज को अपनी राजनीतिक ताकत दिखानी होगी। कार्यक्...