सीवान, अगस्त 5 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के नोनिया टोली से मस्जिद तक जाने वाली सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से कीचड़ में तब्दील हो गया है। इससे दोनों टोला के लोगों को एक- दूसरे गांव में आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण संतोष चौहान, अख्तर अली, दहाड़ी महतो, नरेश महतो, रामराज कुमार, रामरूप प्रसाद, सूरज कुमार, वकील मियां, निजामुद्दीन, अफजल अली, समीर अली व अन्य लोगों ने बताया कि कच्ची सड़क पर चिकनी मिट्टी होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर कीचड़ होने से कई लोग गिरकर घायल हो गए हैं। इन ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग इस सड़क का निर्माण करवाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर तमाम अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गए है। लेकिन कोई भी इस सड़क के निर्माण की आवश्यकता को न...