मोतिहारी, अप्रैल 20 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। रक्सौल आदापुर घोड़ासहन नहर सड़क खंड में नोनियाडीह के पास नहर साईंफन में आज सूबह बारात से लौटते बारतियों की एक गाड़ी बेलोरो अचानक घटनास्थल के पास नियंत्रण खो दिया व नीचे गिर गयी। घटना में पांच लोग घायल हो गये। जबकि एक सवार की स्थिति गंभीर बतायी जाती है जिसका ईलाज कराया जा रहा है। यह बारात नोनियाडीह पंचायत के ही श्रीरामपुर गांव निवासी राजकिशोर साह के घर आयी थी। रात में उनकी पुत्री की शादी धूमधाम से सम्पन्न हुई व आज बारात लौट रही थी। लौटने के क्रम में यह घटना घटी। घटना के बाद अफरातफरी मचा गयी। चीख पुकार के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य करके अथक प्रयास के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला व ईलाज के लिए भेजा। बाद में गाड़ी को भी नहर से खींच कर बाहर निकाला गया। गाड़ी में छह लोग सव...