चंदौली, जून 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार (तुलसीआश्रम) गांव निवासी 41 वर्षीय संजय की मुंबई में उसके सिर पर गैस सिलेंडर से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया। युवक मुम्बई में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। नोनार (तुलसीआश्रम) गांव निवासी निठोहर प्रजापति के चार पुत्र अवधेश प्रजापति, संजय प्रजापति, लालू प्रजापति और धनंजय प्रजापति के अलावा तीन बेटियां रिंकी, पार्वती और मीरा है। अवधेश और संजय प्रजापति करीब तीस साल से महाराष्ट्र के बसई थाना के जानकी पाड़ा में काम की तलाश में गए थे। वहां शुरूआती दौर में रिश्तेदारों संग छोटा कारोबार ...