जौनपुर, सितम्बर 10 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नोनारी सब्जी मंडी परिसर में बुधवार विधायक डॉ. आरके पटेल ने सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज मौजूद रहे। लगभग 96 लाख रुपये की लागत से परिसर के विकास का कार्य शुरू हो रहा है। परियोजना के तहत सब्जी मंडी की चारों ओर बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, दो हैंडपंप का रीबोर तथा एक शौचालय का निर्माण होगा। इन कार्यों से किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों के सहयोग और आशीर्वाद से ही यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, मंडी अध्यक्ष रामकेश यादव, ठेकेदार किरण सिंह, सभा...