चतरा, अगस्त 29 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नोनगांव पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर दो दिवसीय शिविर का विधिवत् आयोजन शुक्रवार से किया गया है। शुक्रवार को इस शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से पत्थलगड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, रोजगार सेवक पूंकेश सिंह, ऑपरेटर राजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय प्रज्ञा के केंद्र के संचालकों के द्वारा पंचायत भवन में क़रीब पंचायत के दो सौ चौवन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। बीडीओ सह सीओ उदल राम बताया कि गरीब व असहाय तबके के लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पाते थे। इसे देखते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं में केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा को शामिल किया है। लोगों क...