चतरा, मार्च 1 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नोनगांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमेटी गठन को लेकर गुरुवार को देर संध्या तक एक पंचायत स्तरीय सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड पंचायत चुनाव प्रभारी सह सिंघानी के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने किया। जबकि संचालन सुधीर कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधानसभा के पूर्व सह भावी प्रत्याशी मनोज चंद्रा, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, दिलीप योगी, बरवाडीह के पंचायत समिति सदस्य अनिल दांगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में पंचायत कमेटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में करण यादव को चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव, सचिव उमेश यादव, सह सचिव विमल राणा, कोषाध्यक्ष सुबोध यादव, संगठन सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर को चुना गया। इसके अ...