गया, अगस्त 16 -- बोधगया के नोड वन परिसर में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में आग लग गयी। जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग सबसे पहले एक कंसल्टेंसी व्यवसाय की दुकान में लगी और देखते ही देखते बगल में स्थित एक रेस्टोरेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। कंसल्टेंसी सेंटर के संचालक बकरौर गांव निवासी काशीनाथ ने बताया कि आग लगने से कंप्यूटर, प्रिंटर, एसी, दस्तावेज और नगदी समेत लगभग पांच लाख रुपये की क्षति हुई है। वहीं रेस्टोरेंट में रखा सभी सामान जल गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। सूचना मिलने पर बोधगया फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्ता...