आजमगढ़, अप्रैल 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को अदेयता प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) की अनिवार्य रूप से आवश्यकता होती है। इसके लिए अभी से ही संभावित प्रत्याशियों के उम्मीदवार विभागों की परिक्रमा कर रहे हैं। जनपद में लोकसभा की दो सीटों आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) देना होता है कि उनके उपर किसी भी सरकारी विभाग की कोई बकाएदारी नहीं है। इसके लिए उन्हें संबंधित विभाग से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेना होता है। यह प्रमाण पत्र संबंधित विभाग की बकाएदारी जमा करने के बाद भी मिलता है। लोकसभा चुनाव में अगर कोई भी उम्मीदवार किस्मत आजमाने जा रहा है तो उसे नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला परिषद, जल...