कटिहार, सितम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय नोडल शिक्षक (समावेशी शिक्षा) का प्रशिक्षण सह कार्यशाला शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना और विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना, कटिहार के अंतर्गत किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और व्यवहारिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें दर्...