बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ उत्तर, प्रदेश की जिला शाखा ने नोडल अधिकारी व बाबू की तैनाती को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला मंत्री अनुज पाठक, सुभाष घाघर, सुमित, मुकेश कुमार आदि की ओर से सौंपे ज्ञापन में मांग की गई, कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए नोडल अधिकारी व लिपिक तैनात किया जाए। 20 अक्तूबर 24 को धरना प्रदर्शन हुआ था, जिसमें आश्वासन भी दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। वर्ष 23-24 में तीन स्वीपर कम चौकीदार बिना किसी वजह के निकाल दिए गए थे, उन्हें बहाल किया जाए। मांगे पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार व धरने की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...