मिर्जापुर, मई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शासन से नामित नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग प्रकाश बिन्दु ने शनिवार को जनपद भ्रमण के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न विकास खण्डों में निर्मित/निर्माणाधीन जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किए। उन्होंने विकास खण्ड जमलापुर के ग्राम पंचायत बिसौरा कला के राजस्व ग्राम जमही में हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण किए। गोठौरा ग्राम समूह पेयजल योजना के माध्यम से राजस्व ग्राम जमही में निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अचंलो के घरो में जलापूर्ति पायी गई। पेयजल आपूर्ति गौरी ओवर हेड टैंक की क्षमता 350 केएल है। योजनान्तर्गत 59 परिवारों के सापेक्ष 67 परिवारों को जल आपूर्ति 30 नवम्बर 2023 से की जा रही है। जलापूर्ति के सम्बन्ध में गांव के वीरेन्द्र कुमार, मन्जू पत्नी चन्द्रमा एवं दिव्या ने ब...