मिर्जापुर, मई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। यूपीएसएस के प्रबंध निदेशक व जिले के गेहूं खरीद के नोडल अफसर एनके सिंह ने लालगंज ब्लाक के तीन क्रयकेंद्रों का निरीक्षण किए। उन्होंने गेहूं खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिए।कहाकि कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। इसके बाद जिला सहकारी बैंक के सभागार में सभी क्रय एजेंसियों के प्रबंधकों, सहायक निबंधक एवं अपर जिला सहकारी/ तहसील प्रभारी आदि की बैठक ली। उन्होंने कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए। इससे पहले उन्होंने लालगंज ब्लाक के तीन गेहूं क्रयकेंद्रों का निरीक्षण किए। इनमें पीएसएफ से संचालित दुबारकला क्रयकेंद्र का निरीक्षण किए। यहां दो क्रयकेंद्र खोले गए है। इनमें एक क्रयकेंद्र का लक्ष्य 450 मीट्रिक टन के सापेक्ष 168.750 मीट्रिक टन खरीद हुई ह...