कौशाम्बी, मई 23 -- जल जीवन मिशन योजना की जांच के लिए सीएम के दूत शुक्रवार को जिले में आ गए। शनिवार और रविवार को वह हर घर नल योजना के अलावा अन्य कई परियोजनाओं की जांच करेंगे। जांच के लिए आए नोडल अधिकारी को लेकर संबंधित विभागों में खलबली मची है। राजस्व विभाग के सचिव रामकेवल को जिले का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रही हर घर नल योजना का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस दौरान वह गांव जाकर लोगों से इस योजना की हकीकत पूछेंगे। परियोजना की गुणवत्ता की जांच के साथ ही योजना में शामिल सभी लोग शत-प्रतिशत लाभ पा रहे हैं अथवा नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा गो-आश्रय स्थल की भी जांच होंगी। वहां की व्यवस्थाओं को देखा जाएग। 50 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। नोडल अधिकारी जि...