कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। गैर आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत नामित नोडल अधिकारी डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुजीत शुक्ल ने सोमवार को विकास खंड मूरतगंज की ग्राम पंचायत बसेड़ी का निरीक्षण किया। चेकलिस्ट के अनुसार 26 बिंदुओं का स्थालीय सत्यापन करते हुए जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद मिलने पर उन्होंने सीएमओ को रिपोर्ट भेज दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीरो पावर्टी, पीएम सूर्य घर, फैमिली आईडी के अतिरिक्त विकास के अन्य बिंदुओं पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव व पंचायत सहायक के साथ चर्चा की। इसके उपरांत ग्राम पंचायत सचिवालय, विद्यालय में ऑपरेशन कल्प, सामुदायिक शौचालय, के साथ निर्माणधीन कार्यों का सत्यापन करते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत कार्य...