जमशेदपुर, मई 25 -- पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत स्थित आरोग्य मंदिर का कैशबुक संधारित नहीं है। अपर उपायुक्त (एडीसी) भगीरथ प्रसाद ने निरीक्षण के बाद प्रखंड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) के अकाउंटेंट को निर्देश दिया गया कि प्रखंड के सभी आरोग्य मंदिरों का कैश बुक दुरुस्त करें। उन्होंने बताया कि सभी आरोग्य मंदिरों की कम्युनिटी हेल्थ अफसर योग्य हैं। उन्हें अगर पूरी जानकारी दी जाती तो वह हिसाब करने में सक्षम हैं। परंतु उन्हें बताया ही नहीं गया, इसलिए यह कमी रह गई। हालांकि अब इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। एडीसी ने पटमदा के सभी तहसील कचहरी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अब सभी कचहरी क्रियाशील हो गई है। दूसरी ओर, डुमरिया प्रखंड की पलाशबनी पंचायत में आंगनबाड़ी में बच्चे कम थे। आरोग्य मंदिर में मरीज नहीं थे। हालांकि ...