प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। बाढ़ राहत शिविरों में आम नागरिकों को राहत देने के लिए नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने ड्यूटी लगा दी है। एनी बेसेंट स्कूल में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, कंपोजिट स्कूल नार्वल में एडीएम नजूल संजय पांडेय, कैंट मैरिज हॉल में एडीएम नागरिक आपूर्ति विजय शर्मा,ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीआरओ कुंवर पंकज, महबूब अली इंटर कॉलेज में चकबंदी बंदोबस्ती अधिकारी संजीव कुमार, सेंट जोसेफ गर्ल्स हाईस्कूल में एडीएम एफआर विनीता सिंह, रीगल गेस्ट हाउस में एडीएम नमामि गंगे संजीव शाक्य, वाईएमसीए में एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में सिटी मजिस्ट्रेअ विनोद कुमार सिंह और यूनिटी पब्लिक स्कूल करैली में जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्र की ड्यूटी लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...