शामली, मई 25 -- शामली। नगर पालिका सभासदों ने मुख्य सचिव व जिले के नोडल अधिकारी राजेश कुमार त्यागी को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका चेयरमैन, ईओ व अवर अभियंता जल पर अवैध कालोनी के कालोनी नाईजरों से सांठ-गांठ कर अवैध कालोनियों को पानी उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाया है। दिए पत्र में उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद के वार्ड 16 के बाहरी क्षेत्र गॉव ताजपुर सिम्भालका के रकबे में बनी अवैध कालोनियो में कालोनी नाईजरों द्वारा पानी के पाईप बिछाकर शहर शामली का पानी को अपने पाईपों से जोड लिया है। जबकि उक्त कालोनियों में कोई भवन नही बने है। जिस कारण कौशाम्बी विहार वासियों को भीषण गर्मी में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड रहा है। इस बारे में अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन व अवर अभियन्ता को अनेको बार मौखिक व लिखित प्रार्थना पत्र दिये गये लेकिन आज तक किसी ने...