बलरामपुर, मई 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में 50 करोड़ की लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन शासन से नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने हर घर नल कनेक्शन एवं अंतिम घर तक पानी की पहुंच आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी कृतिका शर्मा ने सदर तहसील के ग्राम पंचयत बरईपुर व गिधरैंया में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी टंकी एवं बिछाई गई पाइप लाइन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि हर घर नल कनेक्शन अन्तिम घर तक पानी की पहुंच के कार्य को अतिशीघ्र पूरा कराया जाए। इसके पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय एवं एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। कहा ...