नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। नोडल अधिकारी संजय उपाध्याय उपशिक्षा निदेशक (प्राइमरी) बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ एवं नवीन कुमार सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ द्वारा गुरुवार को निरीक्षण करने नोएडा पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, चौड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय चिटैहरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दादरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों से बात कर शैक्षिक परिवेश के ...